जीवन में गीता-पुराण का बड़ा महत्व है l देश-काल और समय के मुताबिक अच्छे गुणों का वीचार इनमें प्रतिपादित किया गया है l लोग कहते है कि संसार में दुख है l गीता-रामायण सुनने वाले मंगल की प्राप्ति करते हैं l ईश्वर के नजदीक रहते है l यदि आप ध्यान से देखें तो कितने रामायण पाठी दुःखी है यह बात मेरी समझ में नहीं आती l मेरे विचार में यह आता है कि संसार में सबसे बड़ा सत्य है l हम सबको सत्य के ही नजदीक जाने का प्रयत्न करना चाहिए l सत्य के नजदीक रहने वाला व्यक्ति सुखी होगा l यदि गीता-रामायण सत्य हैऔर हमको सत्य के मार्ग की ओर ले जाते है तो दुख का कोई प्रश्न ही नहीं उठता l
आत्मा की सच्चाई से बरक्कत होती है l बरक्कत के लिए साफ नियति की आवश्यकता होती है l साफ नियति ही जीवन में संतुष्टि देती है l अतः सर्वदा सत्य की ओर अग्रसर होकर कुशल बनें l
आत्मा की सच्चाई से बरक्कत होती है l बरक्कत के लिए साफ नियति की आवश्यकता होती है l साफ नियति ही जीवन में संतुष्टि देती है l अतः सर्वदा सत्य की ओर अग्रसर होकर कुशल बनें l
No comments:
Post a Comment