हाथ उसके बिके जिसके खरीदार हुये हम ll
एक रात रहकर सुबहको बिस्तर उठा चले ll
संस्थापक औघड़ बाबा मंगल धन राम सम्पूर्ण प्राणी का बिशेष कर मनुष्य को स्वस्थ्य, स्वच्छ, और सुब्यवस्थित करने के लिए, आर्य सत्य के बिचारो और दीखाए मार्गो पर हमारी संस्था कार्य कर रही हैं l 1. श्री परमेश्वरी सेवा केन्द्र, सुधर्मा आश्रम। • पशुपति ब्र्हमनिस्ठ आश्रम। • अवधूत स्थल (2) श्री माँ -गुरु नारी समूह ,अघोर कूटी। (3) श्री अघोरेश्वर मानव सेवा मन्डल, भगवान राम आश्रम।
उस आत्मा का निरन्तर चिन्तन ही उसका ध्यान है l सभी कर्मो का त्याग ही आवाहन है l निश्चल ( स्थिर ) ज्ञान ही आसन है l उनके प्रति सदा उन्मन रहना ही पाद्य है l उसकी ओर मन लगाये रखना ही अर्ध्व है l सदा आत्माराम की दीप्ति ही आचमनीय है l वर प्राप्ति ही स्नान है l सर्वात्मक रूप दृश्य का विलय ( शून्य लय समाधि ) ही गंध है l अन्तः ज्ञान चक्षु ही अक्षत है l चिद् का प्रकाश ही पुष्प है l सूर्यात्मक ही दीप है l परिपूर्ण जो चन्द्र उसके अमृतरस का एकीकरण ही नैवेद्य है l निश्चलता ( स्थिरता ) प्रदक्षिणा है l ''सोsहं'' यह भाव ही नमस्कार है l परमेश्वर की स्तुति ही मौन है l सदा सन्तुष्ट रहना ही विसर्जन है l इस प्रकार परिपूर्ण राजयोगी का सर्वात्मक रूप जो पूजा उसका उपचार ( सामग्री ) सर्वात्मकता ही आत्मा का आधार है l सर्व आधिव्याधिरहित निरामय ब्रहा से मैं परिपूर्ण हूँ-यही भावना मोक्ष के इच्छुकों की मोक्ष की सिद्धि है l अर्थात् जैसे देवताओं की पूजा के लिए ध्यान, आवाहन, गन्ध, नैवेद्य आदि चाहिये ऐसे ही आत्म-पूजा के लिए उपयुँक्त सामग्री चाहिए अर्थात वैसे करने से ही आत्मा की पूजा होती है l
ll आत्मपूजोपनिषद् समाप्त ll